सचिन पायलट का जन्मदिन बनेगा शक्ति प्रदर्शन का जरिया, 6 सितंबर को समर्थक बनाएंगे 10 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड

By: Ankur Thu, 02 Sept 2021 10:06:34

सचिन पायलट का जन्मदिन बनेगा शक्ति प्रदर्शन का जरिया, 6 सितंबर को समर्थक बनाएंगे 10 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड

राजस्थान की राजनीति से सभी वाकिफ हैं जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं चल रहे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी राजस्थान की राजनीति चर्चा में हैं। इस बीच सचिन पायलट का जन्मदिन शक्ति प्रदर्शन का जरिया बन रहा हैं। 7 सितंबर को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का जन्मदिन हैं जिसे लेकर समर्थक 6 सितंबर को 10 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। ​हर विधानसभा क्षेत्र में 5,000 पौधे लगाने का टारगेट है। पूरे प्रदेश में 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे। पायलट समर्थक प्रदेश भर में शक्ति दिखाकर नया सियासी नरेटिव बनाना चाहते हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस तरह के स्थानीय स्तर के अभियानों के जरिए लोग जुड़ते हैं, जिसने भी पौधा लगाया है, उसका एक इमोशनल जुड़ाव होगा। सचिन पायलट की टीम यही चाहती है।

सचिन पायलट अब लगातार फील्ड में दौरे करने की तैयारी में हैं। जन्मदिन के बाद पायलट नहरी क्षेत्र के जिलों का दौरा करेंगें। श्रीगंगानगर जिले के दौरे से इसकी शुरुआत होगी। पायलट अब लगातार फील्ड के दौरे करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। पायलट के रणनीतिकारों ने उनके दौरों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जन्मदिन पर पायलट जयपुर में दिनभर समर्थकों से मुलाकात करेंगे। समर्थकों ने पौधरोपण के लिए अभी से ग्राउंड पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए पोस्टर-बैनर भी तैयार कर लिए हैं। कई पोस्टर्स का सचिन पायलट विमोचन कर चुके हैं।

पायलट ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर का दौरा किया था। उस दौरान सीएम के गृह क्षेत्र में उनके समर्थकों ने जिस अंदाज में स्वागत किया, उसके भी सियासी मायने हैं। जोधपुर-बाड़मेर के बाद अलवर और दौसा के दौरे में भी पायलट का स्वागत करने समर्थकों की भीड़ दिखाई दी। इन दौरों को पायलट के क्षेत्रवार शक्ति प्रदर्शन से ही जोड़कर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# श्रीगंगानगर : काम कर बाइक से घर लौट रहे दो लोगों की कार से टक्कर में गई जान, एक का सिर फंसा बोनट में

# जोधपुर : बच्चों के चहरे पर मुस्कान ला रही ऊंट गाड़ी वाली पहली मोबाइल लाइब्रेरी, रेत के धोरों पर लग रही क्लास

# कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

# तालिबान ने हैबतुल्ला अखुंदजादा को बनाया अफगानिस्तान का सुप्रीम लीडर, आज हो सकता है ऐलान

# रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में एक बार फिर गूंजी किलकारी, बाघिन T-105 ने दिया 3 शावकों को जन्म

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com